रामनगर, सितम्बर 5 -- रामनगर। बरसात के बाद गर्जिया मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिए गए हैं। शुक्रवार को मंदिर के पुजारी मनोज पांडे ने बताया कि बीते दिनों कोसी नदी में अधिक पानी आने की वजह से मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। जलस्तर अधिक होने से मंदिर परिसर व टीनशेट क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया कि दोपहर में पीरूमदारा के युवा व मंदिर से जुड़े लोगों ने रास्ता ठीक कर दिया है। दोपहर बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। रविवार को मंदिर में अधिक श्रद्धालु आने की संभावनाएं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...