वाराणसी, फरवरी 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चोरी के नौ मोबाइल के साथ तीन शातिरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी मोबाइल श्रद्धालुओं से चुराए गए थे। तीनों उचक्के विश्वनाथ मंदिर तथा बाबा काल भैरव के दर्शन- पूजन के लिए आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाते थे। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के पांडेसर निवासी शिवा सिंह, दिवाना कुमार और बक्सर (बिहार) के चौसा निवासी जीत माली पकड़े गए हैं। सभी को हरिश्चंद्र पार्क के पास से पुलिस ने पकड़ा। तीनों ने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर दर्शनार्थियों का मोबाइल पर्स आदि उड़ा देते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कालभैरव चौकी प्रभारी नितेश कुमार, सप्तसागर चौकी प्रभारी शिव स्वरूप पांडेय, गायघाट चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार गुप्ता आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...