गंगापार, फरवरी 27 -- घूरपुर पुलिस ने महाकुम्भ मेले में आए श्रद्धालुओं के साथ हुई चोरी के सामान के साथ दो महिलाओं को पकड़ उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा है। महाकुम्भ में दक्षिण भारत से आए श्रद्धालुओं के साथ चोरी हुआ सामान विगत दिनों घूरपुर क्षेत्र में बिखरा पड़ा मिला था। जिसके बाद से पुलिस सक्रिय हुई थी। गुरुवार के दिन इलाकाई पुलिस क्षेत्र के इरादतगंज रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थी इसी बीच दो महिलाएं संदिग्ध हाल में मिलीं। पुलिस दोनों महिलाओं के महिला पुलिस के सहयोग के साथ पकड़ थाने ले आई और पूछताछ शुरू की तो दोनों महाकुम्भ में आए हुए श्रद्धालुओं के साथ चोरी करने की बात कबूल कर ली। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि पकड़ी गई दोनों महिलाएं उज्जैन के कोयला फाटक की संतोषी देवी पत्नी मारन्ना और ईश्वरी पत्नी मुरली है। पक...