अररिया, अक्टूबर 1 -- 1934 ई से हो रही है सार्वजनिक दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य पूजा पंडाल रहता है आकर्षण का केंद्र दसवीं के दिन होता है रावण दहन कार्यक्रम नरपतगंज, (ए.सं.) अटूट निष्ठा भक्ति और विश्वास का प्रतीक नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में सार्वजनिक दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर माता के मंदिर में भव्य साज-सज्जा व आकर्षक पंडाल से पूजा का माहौल भक्तिमय हो गया है। पूरे नरपतगंज क्षेत्र वासियों के लिए यह मंदिर आस्था का प्रतीक बना हुआ है। इस में वर्ष 1934 से लगातार पूजा होती आ रही है। लोगों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। इस माता के मंदिर में आसपास के सुपौल जिला समेत नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्ति आकर पूजा अर्चना करते हैं भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई मुरादे माता अवश्य पूरी करती है। सांसद प्रदीप सिंह द्वारा मा...