पाकुड़, जुलाई 28 -- महेशपुर। एक संवाददाता महेशपुर राजबाड़ी परिसर स्थित राजाओं के शासनकाल के समय निर्मित शिव मंदिर आज भी श्रद्धालुओं के असीम श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। सौ वर्षों से अधिक समय पहले बने शिव मंदिर की विशेषता यह है कि यहां एक ही बेदी पर दो शिव मंदिरों का निर्माण किया गया है। माना जाता है कि ऐसा मंदिर पश्चिम बंगाल के वर्दवान में ही है। वर्तमान में यहां नित्य पूजा-अर्चना प्रह्लाद पंडा करते हैं। बांसलोई नदी के तट के समीप स्थित शिव मंदिर की मान्यता है कि विवाहोपरांत नव वर-वधू के यहां मत्था टेकने से उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना अवश्य पूरी होती है। विशेषकर पवित्र श्रावण मास में शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। इतना ही नहीं प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम के ...