गाजीपुर, फरवरी 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसंडी चट्टी पर रविवार को महाकुम्भ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक स्कार्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पास ही मौजूद एक पेड़ से टकरा गई। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे। जिसमें से पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में मृत युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम सभा सुसंडी निवासी 18 वर्षीय संदीप पुत्र रामप्रताप रविवार की सुबह करीब सवा छह बजे अपनी चट्टी पर खड़ा था। इस दौरान तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक का नियंत्रण...