देवघर, जुलाई 14 -- विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला में शिव भक्तों की सेवा के लिए देवघर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांवरिया रुट लाइन में सरकार भवन मोड़ हदहदिया चौक के पास सोमवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय एवं जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कांग्रेस लगातार कांवरियों की सेवा के लिए श्रावणी मेला में चालीस वर्षों से सेवा शिविर लगाते आ रही है। अनवरत शिव भक्तों की सेवा कर बड़ी सुखद अनुभूति मिलती है। इस सेवा शिविर का श्रद्धा एवं सेवा भाव से सफल संचालन हम सभी साथी मिलकर करेंगें और यह कार्य आगे भी चलता रहेगा। वहीं जिलाध्यक्ष ने ...