दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। बाबा बासुकीनाथधाम में चल रहे राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा एवं त्वरित समस्या समाधान के लिए जिला प्रशासन ने एक नई व्यवस्था लागू की है। अब श्रद्धालु मेला क्षेत्र में टेंट सिटी, आवासन केंद्र, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत को सीधे मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर दर्ज करा सकते हैं। मेला क्षेत्र में जगह-जगह इस क्यूआर कोड को लगाया गया है, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल कैमरे से स्कैन कर ऑनलाइन शिकायत प्रपत्र तक पहुँच सकते हैं। यह सुविधा खासतौर से श्रद्धालुओं की सुविधा, पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई के लिए शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...