प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- प्रयागराज। माघ मेला में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रेलकर्मियों, आरपीएफ और जीआरपी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को प्रयागराज मंडल कार्यालय के सभागार में कर्मचारियों को फायर फाइटिंग, मेडिकल, ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को रेलवे के विभिन्न विंग के 134 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि अब तक 400 से अधिक कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...