प्रयागराज, फरवरी 27 -- प्रयागराज, संवााददाता। विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग की ओर से महाकुम्भ मेला क्षेत्र सेक्टर 18 में लगाए गए दंत शिविर में श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहे चिकित्सकों का गुरुवार को सम्मान किया गया। विहिप प्रांत कार्यालय केसर भवन में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा और क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र ने चिकित्सकों को अंगवस्त्रम से नवाजा। कहा कि सेवा के क्षेत्र में चिकित्सा के इस दंत कुंभ आयोजन में दांत, मुख रोगों के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में प्रशंसनीय कदम है। काशी प्रांत के सेवा प्रमुख अनिल सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...