प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने महाकुम्भ सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को दिल्ली स्थित आश्रम के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने महाकुम्भ के दिव्य, भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुम्भ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद सहित सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराजवासियों को विशेष रूप से धन्यवाद, जिन्होंने देश, विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं की महीनों सेवा करते हुए सभी प्रकार से मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...