देवघर, जुलाई 2 -- देवघर कार्यालय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में मंगलवार को बस, ट्रक, टोटो व टेंपू एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में मंगलवार को किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई, 2025 से प्रारंभ होने जा रहा है। श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर देवघर शहरी क्षेत्र में विधि एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था के सरलीकरण तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था संबधी पदाधिकारियों, बस, ट्रक, ऑटो, टोटो ऑनर्स एसोसिएशन के साथ विचार विमर्श कर देवघर शहरी क्षे...