हरिद्वार, जनवरी 9 -- शांतिकुंज के अखंड दीपक शताब्दी वर्ष के तहत 20 से 24 जनवरी तक बैरागी कैंप में होने जा रहे भव्य कार्यक्रमों में आने वाले श्रद्धालुओं और लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला प्रशासन का फोकस साफ है कि आस्था के इस आयोजन में अव्यवस्था की कोई जगह न हो। आमजन को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित व्यवस्था मिले। इसी कड़ी में शुक्रवार को डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में शांतिकुंज प्रबंधन और सभी विभागों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। डीएम ने दो टूक कहा कि यह आयोजन आस्था से जुड़ा है और लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालु शांति और सुविधा के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हों और शहर की आम दिनचर्या भी प्रभावित न हो। इस बैठक में एडीएम पीआर चौ...