प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर शनिवार को सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे जीआरपी के एडीजी प्रकाश बी ने कहा कि महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा योजना के अनुसार करें। उन्होंने ने जीआरपी एसओ सहित सिपाहियों को सुरक्षा के विषय पर कड़ी निगरानी की सलाह दी। शनिवार शाम विभागीय वाहन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के जीआरपी थाने का निरीक्षण करने एडीजी पहुंचे। उन्होंने ने आरक्षण काउंटर से लेकर पार्किंग स्थल, प्लेटफार्म व पैदल पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने जीआरपी एसओ को बताया कि अलग-अलग प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ की समय-समय पर निगरानी के लिए पर्याप्त सिपाही गश्त करें। भीड़ के मध्य चर्चा पर ध्यान दें। अलग-अलग रूट की ट्रेन प्लेटफार्म पहुं...