मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। मंडल आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बुधवार को विंध्याचल धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शारदीय नवरात्र के तैयारी का जायजा लिया । दोनों अधिकारियों ने मां विंध्यवासिनी मंदिर, पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी, सदर बाजार सहित अन्य मार्गों का निरीक्षण कर साफ सफाई,पेय जल,बिजली व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । मंडल आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है । मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान देना हमारी प्राथमिकता है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जो कार्य होने हैं उसमें...