सीतामढ़ी, जुलाई 27 -- सीतामढ़ी। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौराधाम में श्रीजानकी जन्मभूमि पुनौराधाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास किया जाना है। इसको लेकर भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला आठ अगस्त को रखी जाएगी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्री, सांसद व विधायक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पुनौरा धाम पहुंचे। जहां उन्होंने मंत्री, सांसद व अधिकारियों के साथ श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर परिक्षेत्र के लिए स्वीकृत समग्र विकास योजना का स्थल भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां सीता उर्विजा कुंड (मां जानकी की प्रकाट्य स्थली) का भी मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्ह...