सहारनपुर, अप्रैल 30 -- बेहट अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जॉन ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। मंगलवार को मेरठ जॉन के नवांगत अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचे और मां भवानी के दरबार में मत्था टेककर पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। इससे पूर्व उन्होंने बाबा भूरादेव के मंदिर में शीश नवाया। दर्शनों के बाद उन्होंने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई चूक न हो और उनकी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय कुमार साहनी, ए...