प्रयागराज, नवम्बर 21 -- माघ मेला 2026 को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने शुक्रवार को सूबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी और नैनी स्टेशनों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला शुरू होने से पहले सभी स्टेशन पर संबंधी कार्य 100 प्रतिशत पूरे होने चाहिए। जीएम ने कहा कि माघ मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा अनुभव मिलना ही रेलवे का प्रमुख लक्ष्य है। सूबेदारगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म, शेड, रोशनी, पेयजल और टिकट काउंटर की स्थिति देख सुधार के निर्देश दिए। छिवकी में प्रवेश-निकास मार्ग, भीड़ नियंत्रण और फुट ओवर ब्रिज की तैयारी पर विशेष फोकस किया। वहीं नैनी स्टेशन पर सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए यात्री ...