देहरादून, अप्रैल 29 -- मुख्य सचिव ने लिया जिलाधिकारियों से चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा दिए निर्देश, आवश्यक सेवाओं के वाहनों को दी जाए विशेष प्राथमिकता देहरादून, मुख्य संवाददाता। चार धाम यात्रा तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को विशेष दिशा निर्देश जारी किए। वीडियो कांफ्रेंस से सम्बन्धित जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए साफ किया कि श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा और सकुशल वापसी हमारी प्राथमिकता है। यात्रा रुट पर आवश्यक सेवाओं के वाहनों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को अपनी शीर्ष प्राथमिकता पर रखा जाए। बुधवार से शुरू हो रही गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम की यात्रा को जिलाधिकारी उत्तरकाशी को शुभकामनाएं दी। कहा कि चार धाम यात्...