दुमका, जून 14 -- जरमुंडी। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ धाम में विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष बेहतर व्यवस्था होगी। राजकीय मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा प्रदान की जाएगी। श्रद्धालुओं की सभी आवश्यक सुख-सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। उपरोक्त बातें कला, संस्कृति, पर्यटन एवं युवा खेलकूद विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को बासुकीनाथ में कही। वे बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव- 2025 की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे। मंत्री ने राजकीय श्रावणी मेला के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों से जानकारी प्राप्त की एवं सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी प्रकार की...