अमरोहा, मई 12 -- बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की बृजघाट में भीड़ बढ़ी तो नेशनल हाइवे पर भीषण जाम लग गया। जिसके चलते लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीना छूट गया। सोमवार की सुबह तड़के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर यातायात सुचारू था लेकिन दिन निकलते ही बृजघाट गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई। जिसके बाद हाइवे पर जाम के हालात बन गए। दोनों जनपदों की सीमाओं की पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुट गई। बृजघाट चौकी के निकट से बने यू-टर्न को बंद करा दिया गया। जिसके बाद वाहन सवार लोगों ने मोहम्मदाबाद के निकट बने यू-टर्न से वापस लौटना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...