आगरा, नवम्बर 13 -- तीर्थ नगरी सोरों से लहरा तक पांच किलोमीटर 40 मीटर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य अंतिम दौर में हैं। लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई जा रही यह सड़क साढ़े पांच सोरों लहरा मार्ग की चौड़ाई साढ़े सात मीटर हो जाएगी। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिससे मार्गशीर्ष मेला से पूर्व सड़क के चौड़ीकरण कार्य पूरा हो जाए। सोरों के गांव लहरा व तीर्थ नगरी के लोग सड़क के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से कर रहे थे। लोक निर्माण विभाग को मानसून की बारिश व कांबड़ मेला के दौरान सड़क निर्माण कार्य रोकना पड़ा था। सोरों से लहरा तक सड़क चौड़ीकरण के बाद स्नान पर्वों व कांवड़ मेला में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से सोरों व लहरा के बीच आवागमन कर सकेंगे। सड़क के चौड़ा होने वाहन भी सड़क पर फर्राटा भरते नजर आएं...