गंगापार, जनवरी 30 -- बुधवार को मौनी अमावस्या पर्व पर संगम स्नान के बाद वापस लौटते समय जगह-जगह दुकानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।इस दौरान दुकानदारों की बल्ले-बल्ले रही।संगम परिक्षेत्र में भीड़ अधिक होने के कारण गाडियों को रोकने नही दिया जा रहा था।जिसके चलते मुंगारी से लेकर कटका बैरियर तक खुले ढाबों पर श्रद्दालुओं की लंबी कतार लगी रही। उधर साधूकुटी चौराहे से लेकर करछना, बरदहा, कैथी, कौवा, भडेवरा, कोहडार तक नास्ते की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई।जहां दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से मनमाना पैसा भी वसूला। श्रद्धालुओं के जाने के यह सिलसिला रातभर चलता रहा।स्थानीय लोगों का कहना था कि जिस ढाबे पर कभी कभार भीड़ देखी जाती थी वहीं बुधवार और गुरुवार को भी संगम से लौटते समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सड़कों पर रही।उधर संगम स्नान के बाद आस-पास कहीं ठौर ...