पटना, फरवरी 16 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर भगदड़ मामले में हुई दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने सवाल किया कि लगातार हो रही श्रद्धालुओं की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है? कोई तो जिम्मेदार होगा। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसे पूरी तरह से सरकार की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो फिर उनका मन बढ़ता रहेगा। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की। रविवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के समीप मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों की जान गयी है, इस पर राज्य सरकार ने क्या किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आरोपों को लेकर कहा कि अगर, ये लोग लालू प्रसाद को जब तक भला-बुरा नहीं कहेंगे तब तक इन लोग...