पटना, जनवरी 29 -- केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ से श्रद्धालुओं के मौत की खबर हृदय विदारक है। मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। वे बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश की सरकार घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। घायलों की उचित इलाज की व्यवस्था की गई है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...