मैनपुरी, मई 19 -- वार्ड कटरा गुलाब बाग में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे थे। गुलाब बाग मिश्रित आबादी वाला मोहल्ला है। जहां पानी की किल्लत सबसे ज्यादा रहती थी। हिन्दुस्तान बोले मैनपुरी अभियान की टीम ने 14 अप्रैल को जनता की समस्याओं का अखबार में प्रकाशन कराया। खबर लगते ही चेयरमैन ने वार्ड का निरीक्षण किया और वार्ड में नया वाटर कूलर स्थापित कराया गया। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में वार्ड वासियों ने पानी की किल्लत को दूर करने के लिए व वाटर कूलर लगवाने की मांग की थी। पालिका ने पानी की किल्लत दूर करने व जनता को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए भोलेनाथ मंदिर के समीप सबमर्सिबल लगवाकर नया वाटर कूलर स्थापित कराया। अब मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु व मोहल्ले के लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। हिन्दुस्तान अभियान की लोकप्रियता से अन्य वॉर...