दरभंगा, अक्टूबर 1 -- बिरील। सुपौल बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों पर स्थापित मां दुर्गा की विधि -विधान से पूजा हुई। कई पूजा स्थलों पर छागर का बलि प्रदान किया गया। महिलाओं ने मैया का खोइंछा भरकर अपने पूरे परिवार की सुख- शांति की कामना की। इस दौरान सभी पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे पंडाल छोटा पड़ गया। पोखराम तरबन्ना में सर्व मनोकामना पूजा समिति की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियो में डॉ. विनोद कुमार हंसोड़, प्रो. सत्यसंघ भारद्वाज, उदय शंकर चौधरी नादान, उज्ज्वल झा, डॉ. राकेश रोशन, सिद्धार्थ साव, दीपक झा बत वत्स, ऋषि रोही और रंजन लता झा ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया। इधर ग्रामीण क्षेत्र के बलिया, डुमरी, उछटी, कमलपुर, शिवनगरघाट, भवानीपुर, कहुआ, पड़री, सहसराम,पटनिया, बलहा, लदहो एवं बैरमपुर सहित स...