चंदौली, नवम्बर 5 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान के लिए बुधवार की सुबह उमड़ी श्रद्धलुओं की भीड़ होने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पड़ाव चौराहे पर सुबह स्थानीय पुलिस की ड्यूटी नहीं होने की वजह से चौराहे के चारो तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। जिसके कारण गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं सहित ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों, एयरपोर्ट जाने वाले यात्री सहित देव दीपावली पर गंगा किनारे लगे कर्मचारियों को जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसको देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से नो एंट्री लगने के पूर्व ही सुबह 6 बजे के आसपास बाइक सवार, शव वाहन और चिकित्सा वाहनों को छोड़कर राजघाट मालवीय की तरफ जाने सभी वाहनो को सुजाबाद चौकी के समीप रोक लगा दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...