चंदौली, फरवरी 18 -- पीडीडीयू नगर। संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते सोमवार की हजारों की भीड़ को लेकर अफरा तफरी मची रही। इस दौरान स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ के अलावा जिले के अधिकांश थानाध्यक्ष मय फोर्स मुस्तैद रहे। वही डीएम, डीआरएम, एसपी सहित सभी आलाधिकारी यात्रियों को सकुशल गंतव्य कै भेजवाते रहे। ताकि भीड़ का ठहराव न होने पाएं। पीडीडीयू जंक्शन पर कुम्भ श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में बीते सोमवार की रात हजारों की भीड़ के अचानक पहुंच जाने अफरा तफरी मची रही। श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन कू सभी प्लेटफार्म, यात्री हाल, परिसर और नगर के जीटी रोड पर दिखा। यात्रियों की भीड़ के कारण निकलना मुश्किल हो गया था। यात्रियों की भीड़ से रेलवे और नगर घंटों पटा रहा। इसकी जानकारी होने पर डीआरएम, डीएम, एसपी, एडिशनल,सीओ, सीनि...