मोतिहारी, जुलाई 14 -- केसरिया, निज संवाददाता। सावन मास के पहली सोमवार को आज केसरनाथ महादेव मंदिर में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसको देखते हुए प्रशासन व मंदिर प्रबंधन समिति ने व्यवस्था पूरी कर ली है। मंदिर से लेकर मुख्य सड़क मार्ग व मेला परिसर में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर बैरिकेडिंग की जा रही है। ताकि शिवभक्त कतार में लग कर जलाभिषेक कर सकें। मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार के करीब तीन बजे सुबह में मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इस बार अर्घा लगाया गया है। जिसके माध्यम से शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा भी विधि व्यवस्था को लेकर भी व्यापक तैयारी की गई है। जलाभिषेक के बाद सोमवार क...