बक्सर, नवम्बर 13 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंचकोस मेला के चलते गुरुवार को शहर पूरी तरह जाम से जूझता रहा। सिंडिकेट से नया बाजार तक लोग जाम में फंसे रहे। पंचकोस का लिट्टी-चोखा बनाने-खाने बक्सर आए हजारों लोगों की भीड़ के चलते पूरा शहर जाम रहा। शहर की हर सड़क श्रद्धालुओं से पटी रही। हालांकि पुलिस ने शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा था। दानी कुटिया और सिंडिकेट के पहले ही बड़े वाहनों को रोक दिया गया था। बावजूद भीड़ इतनी ज्यादा थी कि चारपहिया वाहनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। शहर से होकर निकलने के लिए आईटीआई रोड और बाइपास ही खुला था। लिहाजा इन दोनों सड़कों पर वाहनों का दबाव अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक था। इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग और इटाढ़ी रोड भी जाम से जूझता रहा। इधर, शहर के अंदर की सड़कें श्रद्धालुओं से पटी रही। क...