चंदौली, फरवरी 11 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज कुम्भ से काशी लौटने वालों की भीड़ के चलते पड़ाव चौराहे पर सोमवार को जम लग गया। वहीं स्कूल कालेज, सरकारी कार्यालय खुलने से सुबह नौ बजे से ही जाम की स्थिति बन गई। सुबह दस बजे तक पूरा चौराहा जाम की चपेट में। आ गया। पुलिस ने जाम को देखते हुए जिले के बाहरी वाहनों को वाराणसी जाने से मालवीय पुल पर रोक लगा दी। जिससे लोगों को पैदल वाराणसी जाना पड़ा। इससे काफी दक्कित उठानी पड़ी। वहीं पड़ाव चौराहे पर लगे जाम को छुड़ाने में पुलिस हल्कन रही। प्रयागराज से कुम्भ स्नान के बाद काशी जाने वाले श्रद्धालुओं और शनिवार और रविवार बंदी के बाद सोमवार को बैंक, कचहरी, सरकारी, निजी कार्यालय, स्कूल कालेज खुलते ही सोमवार की सुबह आठ बजे से ही पड़ाव चौराहे पर भी जाम लगने लगा। सुबह 10 बजे तक चौराहे पर भीषण जाम लग गया...