रुद्रपुर, फरवरी 17 -- किच्छा, संवाददाता। शक्तिफार्म से सोमवार देर शाम श्रद्धालुओं को लेने जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस कंडक्टर समेत पांच श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। यहां दो की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार देर शाम शक्तिफार्म से श्रद्धालुओं के एक जत्थे को लेकर प्रयागराज जाने के लिए एक प्राइवेट बस को रुद्रपुर से बुक किया गया था। रुद्रपुर से लगभग आठ श्रद्धालु बस में सवार होकर अपने साथियों को लेने शक्तिफार्म जा रहे थे। इस दौरान सिरसा से शक्तिफार्म रोड पर चौथी पुलिया के पास बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में मनोज पुत्र सपन सरक...