अमरोहा, नवम्बर 2 -- तिगरी गंगा मेले में इस बार रिकार्ड भीड़ आने का अनुमान लगाया जा रहा है। शुभारंभ से पहले ही सात किमी की परिधि में फैला तिगरी गंगा मेला स्थल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया है। 21 सेक्टर पूरी तरह भर गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने दो सेक्टर बढ़ाकर 23 कर दिए हैं। उनमें सड़के बनाने के साथ ही बिजली की व्यवस्था की जा रही है। गंगा मेले को लेकर इस बार श्रद्धालु ज्यादा उत्साहित हैं। गंगा मैय्या के जयकारों के साथ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों से तिगरी की तरफ बढ़ रहे हैं। शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ तिगरी की तरफ बढ़ती दिखाई दी। जिसके चलते प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम कम पड़ने लगे हैं। इस बार जगह का अभाव होने पर प्रशासन ने एक हजार बीघा से ज्यादा गन्ने की फसल कटवाई थी। 21 सेक्टर में मेलास्थल विभाजित किया था लेकिन ...