प्रयागराज, जनवरी 29 -- बेला कछार में मंगलवार की रात जब स्नानार्थियों का दबाव बढ़ा और स्थिति बेकाबू होने लगी तो स्थानीय ग्रामीण आगे आए। श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। भूख, प्यास से परेशान और गंतव्य तक पहुंचने की अभिलाषा लिए बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों के चेहरे पर निराशा के भाव देख ग्रामीणों ने मोर्चा संभालते हुए सभी जतन किए, जिससे उनकी पीड़ा कुछ काम हो सकी। फाफामऊ क्षेत्र के भदरी, मलाक हरहर, गद्दोपुर फाफामऊ के कई लोगों ने ग्रुप बनाकर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। बुजुर्ग को बाइक पर बैठाकर छोड़ा। कितने लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्थानीय लोगों से अपील की कि अपना काम छोड़कर श्रद्धालुओं की सेवा करें। इस अपील के बाद स्थानीय लोगों ने जगह-जगह निशुल्क पानी और जलपान की व्यवस्था की। रास्ता बताने से हर संभव मदद के लिए पूरी ताकत झ...