अलीगढ़, जुलाई 10 -- अतरौली (अलीगढ़), संवाददाता। मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बुधवार देररात अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें चार लोग घायल हो गए। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस के अनुसार अतरौली थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बढेरा से कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर निकले थे। इन्हें मुड़िया पुर्णिमा दर्शन करने के लिए मथुरा जाना था। रास्ते में रामघाट रोड पर 12 नंबर चौकी क्षेत्र में चांदनी होटल के पास गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रॉली पलट गई। बताया जा रहा है कि सामने से बस आ रही थी। गनीमत रही कि ट्रैक्टर ट्रॉली कच्चे में सड़क किनारे पड़ी बदरपुर में पलट गई। इसमें अंकित पुत्र बोधपाल निवासी गांव गणेशपुर, रमेश पुत्र शीशपाल, नारायण सिंह पुत्र पूरन सिंह व रूबी पत्नी गौ...