बोकारो, नवम्बर 6 -- गोमिया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ में बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लाखों की संख्या में लोग लुगू बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, जिससे पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण ललपनिया मुख्य सड़क पर करीब तीन किमी लंबा जाम लग गया, जो लगभग तीन घंटे तक बना रहा। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग ईं और पैदल श्रद्धालुओं को भी आगे बढ़ने में परेशानी रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मौजूद रहे और जाम को हटाने के लिए पूरी कोशिश करते रहे। धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आई और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो पाई। भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा। स्थानीय प्रशासन ने अगले दिनों में ...