अमरोहा, नवम्बर 6 -- गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा मेले से श्रद्धालुओं की घर वापसी पर डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज जी ने खुद नजर रखी। एसपी के साथ उन्होंने पैदल घूमकर मेला स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी पेट्रोलिंग की। तिगरी गंगा मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए डीआईजी ने खुद संभाल रखी थी। मेले की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही कई बार निरीक्षण भी किया था। अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी की थी। साथ ही मेले के शुभारंभ से पहले पुलिस के साथ बैठक कर मेला शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए निर्देश दिए थे। बुधवार को गंगा स्नान के बाद लाखों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों से श्रद्धालुओं ने घर वापसी शुरू कर दी। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। डीआईजी मुनीराज जी भी मेलास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने जिले के अ...