कौशाम्बी, फरवरी 24 -- पिपरी थाने के भोजपुर नहर पुलिया के समीप सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की कार से बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पिपरहाई गांव निवासी अभिषेक पुत्र संगम लाल सोमवार सुबह अपने साथी लवलेश और दिलीप कुमार के साथ बाइक से प्रयागराज मजदूरी करने जा रहे थे। भोजपुर गांव नहर पुलिया के समीप महाकुंभ स्नान कर लौट रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर बाइक में सामने से टक्कर मारते हुए दीवार से भिड़ गई। हादसे में अभिषेक का दोनो पैर टूट गया। जबकि लवलेश और दिलीप के सिर में चोट लगने से जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, चालक समेत कार को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बा...