प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 22 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा एनएच 731 फोर लेन बाईपास पर नई दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार को टैंकर ने जबरन टक्कर मार दी। एक बार पीछे फिर साइड से टक्कर लगने से कार में बैठे श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दिल्ली के सुलतानपुरी महरांवा निवासी अधिवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि वह परिवार के साथ प्रयागराज महाकुम्भ में अमृत स्नान के बाद काशी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने गए थे। वहां से अयोध्या भगवान राम का दर्शन करने जा रहे थे। नगर पंचायत ढकवा में फोर लेन बाईपास पर टैंकर ने ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से कार पूरी घूम गई तो टैंकर ने फिर सामने से भी टक्कर मार दिया गया। इसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त ...