गंगापार, फरवरी 20 -- संगम स्नान करके कई श्रद्धालु अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं की कार लखनऊ हाईवे पर रेरुआ गांव के सामने पहुंची और अचानक अनियंत्रित हो गई और देखते-देखते विपरीत दिशा में लगे बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में बिजली के पोल टूट कर गिर गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार के अंदर बैठे लोग बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का पहिया अचानक पंचर हो गया। जिसके कारण यह हादसा हुआ। सूचना पर नवाबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...