सहारनपुर, अप्रैल 21 -- बेहट सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार टायर फटने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में महिला व बच्चों सहित छह श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत को गंभीर मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा रविवार की दोपहर करीब दो बजे शाकंभरी रोड पर स्थित गांव बड़वाला के निकट हुआ है। सहारनपुर के खलासी लाइन निवासी अमित जैन पुत्र वीर सेन जैन अपने परिवार के साथ सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे, वापस लौटते समय उनकी कार का अगला टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार श्रद्धालु भी कार में फंस गए...