प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 27 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। अयोध्या से काशी विश्वनाथ जा रहे हैदराबाद के श्रद्धालुओं की कार रविवार रात लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर आसपुर देवसरा के ढकवा देवरखा में डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार में सवार सभी सात लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने सभी को बाजार के निजी अस्पताल पहुंचाया। हैदराबाद के जियागौड़ा निवासी 35 वर्षीय प्रवीण अपने परिवार के साथ कार से महाकुम्भ में गंगा स्नान करने आए थे। वह महाकुम्भ से अयोध्या गए, वहां से रविवार रात काशी विश्वनाथ जा रहे थे। रात करीब 1:20 बजे ढकवा के देवरखा वार्ड के पास उनकी कार हाईवे के डिवाइडर से टकराने के बाद किनारे बने प्लेटफॉर्म से टकरा गई। इससे कार चला रहे प्रवीण के साथ ही 35 वर्षीय नवीन, 45 वर्षीय प्रभु, 52 वर्षीय लक्ष्मी देवी, 50 वर्षीय जगमा देवी, 40 वर्षीय माधव और...