गंगापार, जनवरी 27 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज-रीवा रोड के कौंधियारा थानांतर्गत सड़वा गांव के पास रविवार रात संगम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खराब हो गई जिसे गश्त पर निकले दरोगा ने मशक्कत कर ठीक कराया। दरोगा के इस कार्य की श्रद्धालुओं ने एक्स पर सराहना की है। प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन जोरशोर से चल रहा है। हर कोई महाकुम्भ की दिव्यता में लीन हो चुका है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ट्रेनों में वेटिंग के चलते कितने श्रद्धालु निजी वाहनों से भी महाकुम्भ जा रहे हैं। सतना जिले से संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार रात सड़वा गांव के पास सुनसान जगह पर परेशान खड़ी थी। कार में महिलाएं भी सवार थी। रात के एक बज रहे थे, चारों ओर अंधेरा था। गश्त को निकले दरोगा अभय यादव ने सिपाहियों की म...