अयोध्या, फरवरी 12 -- खजुरहट, संवाददाता। अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर सोमवार/ मंगलवार की रात आमने-सामने दो श्रद्धालु के कारों में जबरदस्त टक्कर हो जाने से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इस दौरान सभी घायल यात्रियों को कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख आधा दर्जन घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि श्रद्धालुओं की दो कार की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद कर में सवार सभी श्रद्धालुओं चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के डॉ. अनुराग गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात दो बजे एम्बुलेंस से आंध्र प्रदेश के...