चम्पावत, मई 15 -- गर्मी की तपिश के बीच मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की कम आवक से मेला क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रतिदिन आठ से दस हजार के बीच श्रद्धालु दिन की बजाय रात्रि में माता के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। पूर्णागिरि में लगने वाले सरकारी मेले की अवधि 15 मार्च से 15 जून तय की गई है। लेकिन मां पूर्णागिरि मेले में आस्था पर गर्मी की तपिश चोट पहुंचा रही है। इन दिनों कम संख्या में तीर्थ यात्रियों की आवक से मेला क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिससे मेले में बाहरी क्षेत्रों से आए दुकानदारों और टैक्सी जीप संचालकों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है। बिसातखाने की दुकान लगाने कासगंज यूपी से आए किशन और अयोध्या से आए मानू का कहना है कि इन दिनों श्रद्धालुओं की कम आवक से उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है। मां पूर्णागिरि मेला कमेटी के अध्यक्ष ...