गंगापार, फरवरी 23 -- रविवार को महाकुम्भ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो नवाबगंज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा। तैनात जवानों ने बैरिकेडिंग कर रूट डायवर्ट कर दिया। शनिवार रात से ही दिल्ली, लखनऊ-रायबरेली- प्रयागराज राजमार्ग पर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत अन्य प्रदेशों से संगम में डुबकी लगाने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का तांता लगना शुरू हो गया जो रविवार को दिनभर चला। लग्जरी बसों से आए श्रद्धालुओं ने पार्किंग में रुककर पुनः संगम स्नान के लिए बढ़े। नवाबगंज, हथिगहां, कौड़िहार, चंपतपुर, पीथीपुर आदि स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात एसएसबी व पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को संगम जाने का रास्ता बताते रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु एसीपी व इंस्पेक्टर नवाबगंज अनिल कुमार मिश्र पुलिस बल ...