सुल्तानपुर, फरवरी 12 -- मोतिगरपुर,संवाददाता जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से श्रद्धालुओं का एक समूह संगम स्नान के लिए 4 फरवरी को घर से निकला। नीरज परिहार, रमेश कुमार पालीवाल, विनोद कुमार और मुंशी परिहार के परिवारों सहित 17 लोगों का यह दल वृंदावन दर्शन के बाद 7 फरवरी को प्रयागराज पहुंचा। प्रशासन द्वारा मार्गों के डाइवर्जन के कारण इन्हें करीब 20 किलोमीटर पहले ही वाहन रोकना पड़ा, जिससे महिलाओं और बच्चों को पैदल चलने में काफी परेशानी हुई। बावजूद इसके, श्रद्धालु आस्था के साथ संगम पहुंचे और पावन गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। बुधवार को मोतिगरपुर क्षेत्र में पहुंचे रमेश कुमार पालीवाल ने बताया कि प्रशासन की व्यवस्थाओं के कारण रास्ता कठिन हो गया, लेकिन आस्था के आगे सभी बाधाएं छोटी पड़ गईं। स्नान के बाद समूह उसी रात काशी दर्शन के लिए रवाना हो...