अमरोहा, जनवरी 31 -- क्षेत्र के गांव भदौरा में राष्ट्र सेवी संगठन कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने से मृत श्रद्धालुओं की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। दो मिनट का मौन रखा गया। संगठन संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि विभिन्न माध्यमों द्वारा दर्शाई जा रही कुंभ की भव्यता एवं दिव्यता से आकर्षित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्थल पर पहुंच गए और दुर्घटना घटित हो गई। मेला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हुए। आगामी दिनों में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार ही जाएं। निर्धारित स्थान पर ही स्नान करें। इस दौरान रामगोपाल चौहान, मुकेश सिंह, रवि चौहान, रनवीर सिंह, जसवीर सिंह, नागेंद्र सिंह, कोमल सिंह, रामचंद्र शर्मा, दानवीर सिंह, रंजीत सि...