प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के हेलीकॉप्टर का किराया वापस होगा। जम्मू कश्मीर के ट्रैवल एजेंट पहले हेलीकॉप्टर का किराया वापस करने को तैयार नहीं थे। अब एजेंट किराया वापस करने के लिए श्रद्धालुओं को फोन कर रहे हैं। प्रयागराज के श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था। हेलीकॉप्टर सहित अन्य सुविधाओं के लिए प्रति व्यक्ति 16.50 हजार रुपये लिया था। इसमें हेलीकॉप्टर का किराया साढ़े सात हजार रुपये था। उत्तराखंड में हादसे के बाद सरकार ने हेलीकॉप्टर से बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाने पर रोक लगा दी। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर का किराया वापस देने की मांग करने लगे। एजेंट पहले टालमटोल करते रहे। श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा बहाल होने का आश्वासन दिया जाता रहा। कई श्रद्धालुओं ...